जालंधर के भोगपुर में सीएनजी प्लांट के विरोध में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली की अगुवाई में बीते बुधवार को जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम किया गया था। इस दौरान करीब 150 लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अब इस मामले में एनएचएआई के अधिकारी जसवंत कुमार की शिकायत पर जालंधर देहात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। केस में विधायक कोटली के अलावा नगर परिषद प्रधान, कई कांग्रेसी नेता, समाजसेवी संस्थाएं, मार्केट एसोसिएशन के सदस्य और अन्य 150 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।