क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से बड़ी खबर सामने आयी है। जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 20 में सोमवार रात ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार के बाप बेटे की अंगीठी के धुएं से मौत हो गई जबकि इनका चचेरा भाई गंभीर रूप से बीमार हो गया। जानकारी मुताबिक कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन गई, जिससे तीनों का दम घुट गया। मृतकों की पहचान राम बलि (50) और नवीन कुमार (24) के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार आज सुबह जब काम पर जाने का समय हुआ तो पड़ोसी उन्हें उठाने के लिए घर पहुंचा। पड़ोसी ने उन्हें आवाज लगाई अंदर से कोई जवाब न आने पर उसे शक हुआ। वह दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर गया तो तीनों बेसुध पड़े हुए थे। पास में अंगीठी जल रही थी। तीनों को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने राम बलि और नवीन को मृत घोषित कर दिया। राजेश की सांसें चल रही थी। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच जाँच में जुट गयी ।