क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते गुरु रविदास चौंक के पास बदमाशों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवक के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। वारदात के बाद राहगीरों की मदद से युवक को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
वारदात में जख्मी आबादपुरा के रहने वाले बलजिंदर सिंह बल्ली के पिता सुरिंदर ने बताया कि उनका बेटा श्री गुरु रविदास चौक के पास ढाबा चलाता था। बदमाश बंटी उससे हफ्ता वसूली की मांग कर रहा था। विरोध करने की रंजिश के चलते बंटी ने उनके बेटे बल्ली पर तेजधार हथियारों से वार कर दिया। थाना नंबर 6 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।