क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात के शाहकोट एरिया में एक बड़े एनकाउंटर की खबर सामने आई है, जहां हैरोइन की खेप लेकर जा रहे तीन तस्करों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक तस्कर मारा गया, जबकि दो अन्य तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, जालंधर देहात पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि शाहकोट के गांव कुटबेवाल में कुछ तस्कर सक्रिय हैं। इस पर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर एसपी इनवेस्टीगेशन सर्बजीत राए के नेतृत्व में टीम ने इलाके की घेराबंदी की।
पुलिस टीम ने तीन तस्करों — रोहित उर्फ रोही (गांव मंडाला), लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा और गुरप्रीत उर्फ गोपी (दोनों गांव कुटबेवाल निवासी) — को घेर लिया। तलाशी के दौरान तस्कर गुरप्रीत उर्फ गोपी ने एएसआई मनदीप सिंह पर पिस्तौल तान दी और फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली गुरप्रीत के पेट में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से 100 ग्राम हैरोइन, एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है। एसएसपी विर्क ने बताया कि तीनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।