विरोध होता देख मौके से कार भगाने के चक्कर में 2 से 3 लोगों को कुचलने का किया प्रयास !
क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर रेड क्रॉस मार्किट की फुटपाथ पर कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। इनोवा कार से उतरे युवक ने रेहड़ी वाले सिख युवक के चेहरे पर पंच से मुक्का मारकर उसे घायल कर दिया और उसकी पगड़ी भी उतार दी। इतना ही नहीं इनोवा कार चालक ने एक से दो लोगों को कुचलना का भी प्रयास किया।इस पूरी घटना में दो से तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिसकी तस्वीरें वहां पर कवरेज कर रहे पत्रकारों के कमरे में कैद हुई है।
घायल रेहड़ी वाले को सिविल हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन जब पुलिस द्वारा कार चालक युवक और उसके साथ परिवारिक सदस्यो को कार समेत पुलिस मुलाजिम थाने ले जाने का लगा तो माहौल तनावपूर्ण होने के चलते इनोवा चालक ने कार भगाते हुए 1 से 2 लोगो को कार चालक ने कुचलने का प्रयास।
घायल रेहड़ी वाले मिंटू ने बताया की कार पार्किंग को लेकर कार चालक युवक को कर कहीं और लगाने को कहा तो युवक ने उसे मारपीट की और उसकी रेहडी पलटा दी। इतना ही नहीं मारपीट कर उसकी पगड़ी भी उतार दी गई और उसे धमकियां भी दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद शैरी चढ़ा रेड क्रॉस शूज मार्किट के बाहर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। पूर्व पार्षद शैरी ने कहां की व्यक्ति रेहड़ी फड़ी लगाने का काम करता है।वही कार से उतरे युवक ने रेडी पड़ी का काम करने वाले व्यक्ति को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने कहा जब पुलिस वाले पूरे परिवार को कार समेत थाने लाने लगे तो उन्होंने दो से तीन लोगों को कुचलने का प्रयास किया और एक पत्रकार को घायल कर वहां से भागकर थाने ले आए। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। घायलों की एमएलआर कटवाकर इन पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
वहीं इस साड़ी घटना को लेकर थाना चार के प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी रेड क्रॉस शूज मार्किट में कार पार्किंग को लेकर कर चालक ने रेहड़ी वाले को मारपीट कर घायल कर दिया। कर चालक युवक ने रेडी वाले के चेहरे पर पांच से मुक्का मार कर घायल किया है और उसके नाक पर चोट आई है। जब पुलिस मुलाजिम कार चालक समेत लोगों को थाने ले जाने लगे तो कर चालक युवक ने वहां से कार भगा ली जिसमें 1 से 2 व्यक्ति घायल हुए हैं।