क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के नूरपुर गांव के पास एक स्नैचिंग केस में आरोपियों की तलाश में गई पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, तीन युवकों ने एक प्रवासी से फोन छीनने की कोशिश की थी, लेकिन शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाकी आरोपी फरार थे।
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जब घोगड़ी रोड स्थित घर पर रेड करने गई, तो वहां मौजूद आरोपियों ने पुलिस पर छत से पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मियों सहित कुल 4 लोग घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमले और स्नैचिंग दोनों मामलों में नई एफआईआर दर्ज की जाएगी।