क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : Jalandhar News आज दिनांक 09/08/24 को एसोसिएशन डायरी कॉम्प्लेक्स जालंधर और दोआबा किसान यूनियन की और से जमशेर डेयरी कांप्लेक्स में चारा मंडी की जमीन पर बायो गैस प्लांट लगाने का विरोध किया गया। जमशेर डेयरी कांप्लेक्स एसोसिएशन के और दोआबा किसान यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा इस विषय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर निगम जालंधर द्वारा डेयरी कांप्लेक्स में चारा मंडी की जमीन पर जो बायो गैस प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है हम सभी उसका सख्त विरोध करते है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है चारा मंडी को शिफ्ट न करके बायो गैस प्लांट को किसी और जगह लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लगने से बीमारियां फैलने का डर रहेगा। गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो सकता है इसके चलते वे किसी कीमत पर प्लांट नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो मजबूरन उन्हें संघर्ष का रुख करना पड़ेगा।