टारगेट किलिंग के इरादे से आए बब्बर खालसा के 2 आतंकियों को काउंटर इंटेलिजेंस ने जालंधर से दबोचा, हथियार बरामद

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Counter Intelligence caught 2 terrorists of Babbar Khalsa

क्राइम खबरनामा | गौरव नागपाल | जालंधर 

काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े दो आतंकियों को जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद किए गए हैं।

सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पंजाब में किसी बड़े नेता को टारगेट करने आए थे। फिलहाल इसे लेकर काउंटर इंटेलिजेंस ने कोई खुलासा नहीं किया है। जल्द दोनों आतंकियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

बताया जा रहा है कि मॉड्यूल का संचालन USA स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा किया जाता था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी था, साथ ही उसका सहयोगी शमशेर सिंह उर्फ शेरा वर्तमान में आर्मेनिया में स्थित था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार हैप्पी पासियन रिंडा और शमशेर के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करके कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment