क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस पर आज नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा दिया। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई मेयर वनीत धीर के आदेशों के पर की।
बताया जा रहा है कि तारा पैलेस के मालिक को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वह लगातार नगर निगम की सील तोड़कर अवैध निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर देता था। आज शुक्रवार को नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया गया।