गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने बढ़ाई चौकसी: सी.पी.

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

शहर की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस और आरएएफ के बीच हुई प्रारंभिक बैठक

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर : आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि आगामी समारोह के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात किये गये हैं। स्वपन शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहर में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, जिसके लिए पुलिस अधिकारियों की विभिन्न गश्ती पार्टियां तैनात की गई हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रात में शहर की नाकेबंदी करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह स्वपन शर्मा ने कहा कि लोगों में विश्वास, उनका मनोबल बढ़ाने, महिलाओं को सशक्त बनाने और शांति बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की 194 बटालियन द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स संयुक्त रूप से इस संबंध में एक रणनीति तैयार करेगी, जिसके लिए आज एक प्रारंभिक बैठक की गई जिसमें डिप्टी कमांडेंट श्री सोनेलाल साहू, डीसीपी कानून-व्यवस्था श्री अंकुर गुप्ता व अन्य अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले ऐसी और बैठकें की जाएंगी ताकि संवेदनशील स्थानों की पहचान की जा सके और इन इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जा सके। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना कमिश्नरेट पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment