क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कई साइकिल चोरी में शामिलरंजीत एन्क्लेव दीप नगर निवासी सफी को गिरफ्तार किया है। दशहरा मैदान के निकट की गई इस गिरफ्तारी से चोरी की गई अलग अलग ब्रांड की 7 महंगी साइकिलें बरामद हुईं, जिनकी कीमत 50,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति साइकिल है।
पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि सफी की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आगे बताया कि यह मामला एफआईआर नंबर 16, के तहत पुलिस स्टेशन कैंट, जालंधर में दर्ज किया गया है,
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सफी एक दोहरा अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और जांच जारी है।