कमिश्नरेट पुलिस ने कीमती सामान के साथ 4 चोरों को किया गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

जालंधर, 14 अगस्त: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर से कीमती सामान चुराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भवनीत थिंड पुत्र मनमोहन सिंह थिंड निवासी एचएन 222 रंजीत एन्क्लेव कैंट रोड जालंधर ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े उसके घर में घुस आए और कीमती घड़ियां, पैसे और सोने की अंगूठियां चुरा लीं। ले लिया है उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को अपने अपराध में शामिल आरोपी के बारे में जानकारी मिली स्वपन शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुड्डु पुत्र सुरजी निवासी प्लॉट नंबर 74-बी प्रोफेसर कॉलोनी जालंधर, अर्जुन पुत्र राजिंदर निवासी कोठी नंबर 15 नजदीक बाबा चिकन जोहल मार्केट मॉडल टाउन जालंधर और दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र लछमी नारायण निवासी कुक्की ढाब जालंधर।को गिरफ्तार कर लिया है।

cp jalandhar swapan sharma
cp jalandhar swapan sharma

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चोरों के पास से छह घड़ियां और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने तीन सोने की अंगूठियां जालंधर के क्यूरो मॉल के पास सुनार चड्ढा ज्वैलर को बेचने की बात कबूल की है। स्वपन शर्मा ने बताया कि उसके कबूलनामे के आधार पर सुनार नितेश चड्ढा पुत्र हरजिंदर पाल चड्ढा निवासी ईएल-51 मोहल्ला कालोवाली अटारी बाजार जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उसके पास से तीन सोने की अंगूठियां बरामद हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7 जालंधर में एफआईआर 80 दिनांक 29-07-2024 331(3), 305, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की गई है। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण, यदि कोई हो, बाद में साझा किया जाएगा।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment