कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 04 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
Commissionerate Police arrested 04 accused who fatally attacked a youth

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाला जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक किसान पर जानलेवा हमला करने और उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि 30 मार्च 2024 को 30 वर्षीय किसान राजदीप सिंह शाम करीब 5 बजे राशन खरीदने बाजार गया था. उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे उसके माता-पिता को पता चला कि उसे गंभीर चोटों के कारण जोहल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.cp swapan sharma

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि राजदीप सिंह नशे का आदी था और उसका एंथोनी और उसकी पत्नी के साथ नशीली दवाओं की खरीद को लेकर बहस हुई थी. उन्होंने कहा कि झगड़े के कारण राजदीप ने दंपति को पैसे नहीं लौटाए थे. श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि दंपति ने किसान को जान से मारने की धमकी दी है और पैसे न देने पर भविष्य में उस पर हमला करने की धमकी दी है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि 30 अप्रैल को राजदीप पर एंथोनी, डैनियल, रामा, मुनीश, विशाल, चंदन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया था। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर उसके खिलाफ थाना सदर जालंधर में एफआईआर 62 दिनांक 01.04.2024 आईपीसी धारा 324,326,307,506,120-बी,148,149 दर्ज की गई थी। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुनीष उर्फ ​​मनी पुत्र राकेश निवासी संसारपुर थाना कैंट जालंधर, डेनी पुत्र जामा निवासी गांव संसारपुर थाना कैंट जालंधर, चंद्र उर्फ ​​चंदू निवासी गांव संसारपुर और  विशाल गिल उर्फ ​​अल्लू पुत्र अलवीन निवासी गांव शाहपुर थाना सदर जालंधर को गिरफ्तार किया गया है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment