क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर मोता सिंह नगर स्थित कोठी नंबर-325 में कुछ दिन पहले हुई विनोद कुमारी दुग्गल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के बीटेक छात्र 21 वर्षीय कार्तिक को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से विशाखापट्टनम का रहने वाला है।
डीसीपी मनप्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 मई को हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 2 मई को बस अड्डा चौकी में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।
कार्तिक घर से 2 सोने की बैंगल और 2 अंगूठियां चुराकर फरार हो गया था। पूछताछ में सामने आया है कि उसने एजुकेशन लोन की किश्तें भरने के लिए यह अपराध किया। आरोपी के पिता का देहांत हो चुका है, जबकि मां और बहन खेती कर परिवार चलाते हैं। पुलिस अब कार्तिक को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, जिससे पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।