क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के थाना रामा मंडी के अंतर्गत आते लंबा पिंड चौक के नज़दीक 3 नशा तस्करों को 200 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कपूरथला निवासी गुरचरण सिंह, जालंधर निवासी डेनियल और रोहित के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर हरदीप ने बताया कि बाइक में सवार 3 नशा तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जोकि सप्लाई देने आए थे। अभी फिलहाल जांच कर रहे है किसको व कहा सप्लाई देने आए थे।
जालंधर में STF की बड़ी कार्रवाई, नशा सप्लाई करने आए 3तस्करों को किया काबू !
Leave a comment
Leave a comment