जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

सीपी ने लोगों से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराने की अपील की

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ ही दिनों में एक व्यक्ति को चोरी के हथियार के साथ गिरफ्तार कर चोरी की वारदात को सुलझा लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के प्रॉपर्टी डीलर प्रीतपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके बाद थाना डिवीजन 7 जालंधर में एफआईआर 41 दिनांक 15-04-2024 धारा 379 आईपीसी, धारा 411 आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई। स्वपन शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में, वह अक्सर कई शहरों में घूमता रहता है और बहुत सारी नकदी लेकर चलता है।

cp swapan sharma
cp swapan sharma

इसके चलते पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्होंने 32 बोर की पिस्तौल के लिए गोला-बारूद का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल, 2024 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार में कारतूस के साथ गोला-बारूद रखा था, जिसे उसका रिश्तेदार जगजीत सिंह चला रहा था. स्वपन शर्मा ने कहा कि वह गोला-बारूद को थाने में जमा कराने की योजना बना रहे थे, लेकिन शाम करीब 6-7 बजे प्रितपाल सिंह को पता चला कि उनकी कार से गोला-बारूद गायब है.

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई और जांच के बाद जगजीत सिंह उर्फ ​​लवली पुत्र जसविंदर सिंह निवासी पुलिस स्टेशन नंबर 28 रेजीडेंसी विहार जालंधर को 32 बोर की एक पिस्तौल 00124-21 रैप्टर और 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment