क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में दिन दिहाड़े बड़ी लूट का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक मोटरसाइिल पर सवार होकर आए लुटेरों ने हथियारों की नोक पर कंपनी बाग चौक स्थित Imperial Medical Hall को निशाना बनाया और से 45 हजार रूपए की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
जानकारी देते हुए दूकान के मालिक ने बताया कि दो लुटेरे मोटरसाइिल पर सवार होकर आए। जिनके पास तेजधार हथियार थे। एक ने हथियार निकाल लिए और दूसरे ने कहा कि उसके पास पिस्तौल भी उसे फायरिंग करने पर मजबूर न करें। देखते ही देखते वही गले में पड़ी 45 हजार रूपर की नकदी लेकर फरार हो गए।