क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: हाल ही में रिलीज हुई Animal मूवी के गाने अर्जुन वेली को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। इस गाने को गाने वाले गायक भूपेंद्र बबल का कहना है कि यह गाना उसने लिखा है। जबकि जालंधर के गायक गुरमीत मीत ने यह कहा है कि यह गीत पंजाब के मशहूर गीतकार देव थरीका वाला का लिखा हुआ है और आज से 8 साल पहले उसने इसको गाया था।
गायक गुरमीत मीत ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने एक लीगल नोटिस भेजा है| जिसमें उन्होंने मांग की है कि यह गाना देव थरीका वाले द्वारा लिखा गया है| इसलिए फिल्म में गीतकार के तौर पर उनका नाम लिखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भूपेंद्र बबल द्वारा जो यह कहा जा रहा है कि यह गीत उन्होंने लिखा है| यह गीत उन्होंने नहीं लिखा बल्कि उन्होंने इस गाने को मुखड़े और कुछ लाइनों को बदलकर गाया है| इस गीत के 90% बोल गीतकार देव थरीका वालों के द्वारा लिखे गए हैं।
गुरमीत मीत का कहना है कि उन्होंने फिलहाल नोटिस भेज दिया है लेकिन वह बात करने के लिए तैयार हैं| अगर गायक भूपेंद्र बबल उनसे संपर्क करते हैं वह उनसे बात करने के लिए तैयार है लेकिन देव थरीका वाले के परिवार को उनको उनका हक दिलवा के रहेंगे।
आपको बता दें कि देव थरीका वाले पंजाब के मशहूर गीतकार हैं और पिछले साल उनका निधन हो गया था। आरोप लगाने वाले गुरमीत मीत पिछले एक दशक से ज्यादा से पंजाबी लोक गीत गा रहा है।