क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के आनंद नगर इलाके में बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने का मामला सामने आया है। सुचना के बाद पुलिस व फायर विभाग की टीम जांच में जुटी है। इलाके के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री को लेकर प्रशासन को कई बार शिकायतें भी दी है। लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। उधर, फैक्ट्री मालिक का कहना है कि किसी तरह की गैस लिक नहीं हुई है। किसी ने अफवाह फैलाई है।
लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद रिहायशी इलाके में फैक्ट्री चलाई जा रही है। लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया।