क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के जालंधर में केंद्र सरकार की NCCF (नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की ओर से पंजाब में प्याज के बाद अब दाल भी सस्ते भाव में बेचनी शुरू कर दी गई है।
मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर-78 में मंगलवार सुबह 10 बजे से ही लोग दाल लेने के लिए पहुंचे। बता दें कि इससे पहले पंजाब में प्याज महंगा होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा एक स्कीम के तहत प्याज 25 रुपए किलो बेची गई थी। चना दाल का रेट 60 रुपए प्रति किलो रखा गया है। लोगों के आधार कार्ड देखकर दाल दी गई।
अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार मार्केट में महंगी चीजों पर नजर बनाए रखती है, जिस चीज से लोगों की जेब पर लोड बढ़ता है, उसी खाद्य पदार्थ को सरकारी स्कीम के अंदर लाकर सस्ते भाव में बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द पंजाब के अन्य जिलों में भी ये स्कीम शुरू की जाएगी।एक आधार कार्ड पर 4 किलो चना दाल दी जाएगी।
वहीं दुकानदार को सारा रिकॉर्ड NCCF को जमा करवाना होगा। मंगलवार सुबह 10 बजे से दाल आम लोगों को मिलनी शुरू हो गई। हर रोज सुबह 10 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक ही इसकी बिक्री होगी। वहीं, अधिकारियों के अनुसार, बिना आधार कार्ड के किसी को भी दाल नहीं दी जाएगी।