क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत स्पैशल सेल की टीम द्वारा 50 ग्राम हैरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए स्पैशल सैल के इंचार्ज इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी सहित राज नगर के पास मौजूद थे तभी कपूरथला रोड से आते हुए एक्टिवा सवार व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
आरोपी की पहचान जिला कपूरथला के थाना कोतवाली के अधीन पढ़ते गांव नवां पिंड भट्टे के रहने वाले गुलज़ार सिंह माऊं के रूप में हुई है। कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।