क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में थाना बस्ती बावा खेल के पास चल रही लाटरी की दुकान पर वेस्ट हलके से विधायक शितल अंगुराल ने रेड कर दी। विधायक शीतक अंगुराल ने कहा- उक्त लाटरी स्टाल पर सरकारी लॉटरी की एवज में दड़ा सट्टा लगवाया जा रहा है। विधायक द्वारा छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया । बता दें कि विधायक ने फोन पर मौके पर पुलिस अधिकारियों को फ़ोन कर करवाई के लिए कहां।
विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि उक्त लॉटरी की दुकान को लेकर कई बार शिकायत मिली है। जिसके चलते वह आज खुद रेड करने पहुंचे हैं। विधायक ने कहा- पंजाब सरकार द्वारा ऐसी कोई लॉटरी नहीं बेची जाती। मगर दड़ा सट्टा लगवाकर उक्त आरोपी लोगों और सरकार को गुमराह कर रहे है। विधायक ने कहा- ये लॉटरी की दुकान किसकी शह पर चल रही है, इस पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि सोमवार को देर शाम विधायक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने किसी वर्कर को अंदर भेजा। जिसके बाद उन्होंने खुद रेड कर दी।