क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के रामामंडी इलाके में होशियारपुर रोड पर गांव जोहलां के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव नंगल फतेह खां (पतारा), जालंधर निवासी अमनदीप कौर पुत्री कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है।
हादसा देर रात उस समय हुआ जब अमनदीप कौर बाइक चला रही थी और उसकी टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल जालंधर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसआई विपिन रंधावा ने बताया कि हादसे में गलती किसकी थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच जारी है। लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है और बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस जल्द एफआईआर दर्ज करेगी।