क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ ने तरनतारन, होशियारपुर और जालंधर से हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 9 के करीब अवैध हथियार (पिस्तौल) और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी मुताबिक आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़े हुए थे।पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द मामले में प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा करेगी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों का रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।

Posted inJalandhar