जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन सहित 2 स्नैचरों को लिया काबू

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने शहर के टी प्वाइंट, लेदर कॉम्प्लेक्स, बस्ती बावा खेल, जालंधर में मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका और पहचान आकाश पुत्र रमेश कुमार निवासी गुलाबिया मोहल्ला बस्ती शेख, मनीश उर्फ़ नन्ना पुत्र सुभाष चंदर वासी मोचिया मोहल्ला, बस्ती शेख जालंधर के रूप की।

cp jalandhar swapan sharma
cp jalandhar swapan sharma

स्वपन शर्मा ने बताया कि आगे की जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो लखविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी मोहल्ला 2, पानी की टंकी के पास, तारा सिंह एवेन्यू, जालंधर के घर के बाहर से चोरी हुआ था।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगे की जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग जगहों से चोरी की गई दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से कुल दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में मुकदमा पंजीकृत किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये आरोपी कई चोरी की वारदातों में शामिल थे और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विवरण बाद में साझा किया जाएगा क्योंकि जांच अभी भी जारी है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment