क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर थाना रामा मंडी की पुलिस ने लूटपाट के मामले में 02 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रिंस वर्मा निवासी न्यू दशमेश नगर आदमपुर जालंधर और कमलजीत निवासी गांव फतेहपुर, आदमपुर जालंधर के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 379 – बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ की जा रही है। थाना रामा मंडी पर मुख्य इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान 1700 रुपए की नगदी एक एक्टिवा और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Leave a comment
Leave a comment