क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के आदमपुर नजदीक गांव दमुंडा में आग लगने से 18 वर्षीय युवक कृष्णा की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई। मृतक युवक गांव में झोपड़ी बनाकर रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, कृष्णा मानसिक रूप से बीमार था और कोई काम नहीं करता था। घटना के समय, उसकी छोटी बहनें झोपड़ी में चाय बना रही थीं, तभी तेज हवा के कारण चूल्हे में आग लग गई। दोनों बहनें बाहर निकल आईं, लेकिन कृष्णा झोपड़ी में सो रहा था, जिसके कारण उसकी आग में जलकर मौत हो गई। झोपड़ी में पड़ी आठ हजार की नकदी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।