क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में गदईपुर के पास एक 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने पेपर सही न होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय जीवन पुत्र मुतूल बहादुर निवासी गदईपुर का शव उसके घर के बाथरूम में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में भेज दिया है। जिसका आज डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर सीआईपीसी 174 की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय जीवन निवासी गदईपुर के रूप में हुई है।
जीवन के परिवार ने पुलिस को बताया है कि हाल ही में हुए 12वीं के पेपरों के बाद से बेटा काफी परेशान रह रहा था। बीती देर शाम उसने बाथरुम में फंदा लगा लिया।