जालंधर में एक निजी स्कूल में गंदा पानी पीने से 12 बच्चे बीमार !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: बीते दिनी संगरूर के एक सरकारी स्कूल में खाना खाने से 60 बच्चे बीमार पड़ गए थे, शिक्षा मंत्री ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल का लाइसेंस रद्द कर दिया. अब एक ऐसा ही मामला जालंधर के नकोदर से सामने आ रहा है जहां के एक Convent स्कूल में अचानक 10 से 12 बच्चे पानी पीने के बाद बीमार पड़ गए, जिन्हें स्कूल स्टाफ ने नकोदर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन बच्चों के प्रति बेहद लापरवाह है। बच्चों के मुताबिक स्कूल के वाटर कूलर में गंदगी थी. नकोदर के कॉन्वेंट स्कूल में पानी पीने से बीमार हुए बच्चों के परिजन काफी निराश नजर आ रहे हैं और परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह है.

इस संबंध में निजी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि छात्र बीमार पड़े हैं उन्होंने नकोदर के स्थानीय कॉन्वेंट स्कूल का पानी पी लिया, जिसके बाद उन्हें उल्टी और फूड पॉइजनिंग की शिकायत हो रही है.

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment