जालंधर थाना-3 की पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी किए 06 मोबाईल सहित 02 आरोपी काबू

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
06 mobile phones were stolen and 02 accused were arrested

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 3 के प्रभारी ने बताया कि  पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी तो उन्हें दो चोरों के बारे में सूचना मिली। कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने बताए गए स्थान पर छापा मारा और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर चोरों से 04 चोरी किए हुए मोबाईल बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों  की पहचान दमन थापर पुत्र नरेश थापर निवासी अरेवाली गली नंबर 1, आबादपुरा जालंधर और संदीप कुमार उर्फ ​​पंका पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी नजदीक राम लीला ग्राउंड लाठीमार मोहल्ला जालंधर के रूप में हुई है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 जालंधर में एफआईआर नंबर 36 धारा 411 आई.पी.सी. के तहत दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खुलासे पर 2 और मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस तरह आरोपियों से कुल 06 चोरी के मोबाईल पकड़े गए है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment