क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर कमिश्नरेट द्वारा शरारती अंसरों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहीम के तहत थाना 7 की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार एएसआई सुरिंदरपाल सिंह ने बीते कुछ दिन पहले बीड़ी सिगरेट के खोखे में आग लगाने और मालिक मोहित चोपड़ा को जान से मरने की नियत से जिन्दा जलाने की कोशिश करने के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान राजेश कुमार उर्फ़ बिल्ला वासी बूटा मंडी जालंधर, कमता उर्फ़ कमलेश वासी चीमा नगर जालंधर और विशाल उर्फ़ डब्बू वासी फुलड़ीवाल जालंधर के तौर पर हुई है। तीनों आरोपियों को मानयोग अदालत में पेशकर 01 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।