Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने टूरिस्ट्स को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। इस हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ स्थानीय लोग और एक हनीमून मनाने आया कपल भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, दो आतंकी सेना की वर्दी पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे। उन्होंने पहले एक टूरिस्ट से उसका नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और भाग निकले।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हेलिकॉप्टर की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।