क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इस हादसे में मंदिर के मुख्य पुजारी समेत पुजारी और श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई। गर्भगृह में आग लगते ही वहां मौजूद भक्तों में भगदड़ गई। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा था. सैंकड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे. बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आरती की थाली पर रंग गिरा और तभी अचानक आग लग गई, जिससे मंदिर में अफरा-तफरा का माहौल हो गया.