क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : कनाडाई गैंगस्टर Lakhbir Singh Landa को भारत ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए कार्रवाई करते हुए 33 साल के गैंगस्टर लांडा को आतंकवादी के रूप में नामित कर दिया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा सीमा पार से मोहाली में पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के माध्यम से आतंकवादी हमले में शामिल था।
Canada-based Babbar Khalsa's Lakhbir Singh Landa declared a terrorist by Ministry of Home Affairs. pic.twitter.com/iz2eNhpxyt
— ANI (@ANI) December 30, 2023
इसके साथ ही लांडा पर आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन उपयोग करने के भी आरोप हैं।बता दें कि पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था. उसे पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी माना जाता है, जिसने बीकेआई से हाथ मिला लिया था.