क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां स्टेडियम के गेट नंबर 2 के एंट्री गेट पर एक पंडाल गिर गया. इस हादसे में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं कई लोगों के दबने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं पंडाल का मलबा हटाने के लिए क्रेन भी बुलाई गई है.
Delhi | More than 8 people injured after a temporary structure installed near Gate number 2 of Jawaharlal Nehru stadium collapses, say Police. Details awaited. pic.twitter.com/AeO7pLQq9I
— ANI (@ANI) February 17, 2024
घटनास्थल पर दमकलकर्मियों, दिल्ली पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचाव कार्य जारी है. इस घटना में अभी पंडाल के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम राजधानी के लुटियन जोन के अति व्यस्ततम इलाके में है.
पंडाल गिरने की घटना पर परिसर में सुरक्षा गार्ड का कहना है कि “यह घटना तब हुई जब मजदूर दोपहर के भोजन पर थे. पंडाल गिरने से कोई भारी प्रभाव या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.”