क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल “ भाना सिद्धू आज जेल से बाहर आ गया है। ब्लॉगर भाना सिद्धू के खिलाफ मोहाली थाने में दर्ज मामले में कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। भाना सिद्धू के खिलाफ एक इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने जबरन वसूली और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। आज जेल से बाहर आते ही भाना सिद्धू ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वह उन सभी को धन्यावाद करना चाहते है जिन्होंने सच की लड़ाई में उनका साथ दिया।

Posted inPunjab