क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को चोरी के 9 मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरव कुमार उर्फ सोभा पुत्र राजिंद्र सिंह उर्फ काका, सुनील कुमार पुत्र मलूक सिंह और सुखराज कुमार उर्फ घन्नू पुत्र सेवा राम निवासी खुर्दपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने जी.टी. रोड मदारा गेट पर नाकाबंदी कर उक्त आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट्स लगाई हुई थी और आज तीनों आरोपी मोटरसाइकिल को आदमपुर से जालंधर बेचने के लिए आ रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस द्वारा उन्हें धर दबोच लिया गया है। थाना आदमपुर की पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।