क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना में बीते दिनों होजरी कारोबारी संभव जैन को अगवा करके फिरौती मांगने और बाद में उसे गोली मारने के मामले में पुलिस एनकाउंटर में आज दो बदमाशों की मौत हो गई है। जबकि एक एएसआई जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दरअसल, लुधियाना के नूरवाला रोड पर होजरी कारोबारी संभव जैन की फैक्ट्री है. 17 नवंबर की रात संभव रोज की तरह काम निपटा कर घर जाने के लिए फैक्ट्री से निकले थे. जैसे ही वो अपनी कार से कुछ दूर ही चले थे, तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी. जैसे संभव कार से बाहर निकले, बदमाशों ने उन्हें उनकी ही कार में बैठाकर अगवा कर लिया था.
इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी को फोन करके फिरौती मांगी थी. इस दौरान बदमाश कहीं रुके नहीं, बल्कि कारोबारी को साथ लेकर शहर में ही करीब तीन घंटे तक चक्कर लगाते रहे थे. इसके बाद उन्होंने कारोबारी संभव की जांघ में गोली मार दी थी. और उन्हें एक सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक-एक करके पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मारे गए दोनों आरोपी एक्टिवा पर सवार थे जो मुठभेड़ में मारे गए। वारदात में लूटी गई कारोबारी की गाड़ी को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।