क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित तेजा सिंह समुद्री हॉल में आयोजित बैठक में सुखबीर सिंह बादल को एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल (SAD) का प्रधान चुन लिया गया। कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया। इसके बाद सर्वसम्मति से बादल को पार्टी अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
इस मौके पर चुनाव अधिकारी गुलजार सिंह रणिके ने बैठक के दौरान सुखबीर बादल के नाम पर मुहर लगा दी। गौरतलब है कि करीब 5 महीने पहले बादल ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्हें ‘तनखैया’ घोषित किया गया था। इस दौरान वह स्वर्ण मंदिर में सजा भुगत रहे थे, जहां उन पर जानलेवा हमला भी हुआ, लेकिन वह सुरक्षित बच निकले।