क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑप्रेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने बब्बर खालसा के आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान लखबीर सिंह वासी घनी बांगर, गुरदासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आतंकी टारगेट किलिंग जैसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिन्दा गोलियां बरामद की है। शुरुआती जाँच में पता चला है कि इस आतंकी के हैंडलर यूएस बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पसियान और इटली बेस्ड आतंकी रेशम सिंह से है। फिलहाल पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है।

Posted inPunjab