क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :: पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) बॉर्डर रेंज ने एक संगठित अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमृतसर के गांव खैरा निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.227 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग (127.54 करोड़) बरामद की गई है।
जांच में सामने आया है कि हीरा सिंह और उसका फरार साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पाकिस्तान आधारित ड्रग तस्कर ‘बिल्ला’ के संपर्क में थे। यह गिरोह ड्रोन के जरिए सीमा पार से हेरोइन मंगवाता और राज्य के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था।
हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुलविंदर सिंह की तलाश अभी जारी है। पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी है और नशा तस्करी के खिलाफ रणनीतिक कार्रवाई का हिस्सा है। हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का जल्द पर्दाफाश होने की उम्मीद है।