ऑपरेशन सतर्क: पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खुद सड़कों पर उतरे DGP गौरव यादव

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत शुक्रवार रात “ऑपरेशन सतर्क” चलाया गया। इस मुहिम की चैकिंग के लिए डीजीपी गौरव यादव खुद जालंधर और अमृतसर की सड़कों पर उतरे और आधी रात को नाकाबंदी का जायज़ा लिया।

जालंधर में डीजीपी यादव ने पिम्स अस्पताल के पास नाके और थाना 7 में जाकर चैकिंग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों व नाके पर मौजूद लोगों से भी मुलाकात की। लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब को जल्द ही नशा मुक्त किया जाएगा।

लुधियाना में एडीजीपी ए.एस राय और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने संवेदनशील इलाकों में चैकिंग की। डीजीपी यादव ने गोल्डन गेट, रेलवे स्टेशन और छेहर्टा थाना क्षेत्र में चेकिंग कर पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनज़र “ऑपरेशन सतर्क” चलाया जा रहा है, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके। पिछले एक महीने में कई नशा तस्कर पकड़े गए हैं और बड़े गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है।

ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लागू किया गया है और बॉर्डर क्षेत्रों में करीब 2100 कैमरे लगाए जाएंगे।

डीजीपी ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस अकेले यह लड़ाई नहीं जीत सकती। साथ ही उन्होंने चेताया कि नशा तस्करी में लिप्त कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिस विभाग का हिस्सा ही क्यों न हो।

सरहदी गांवों का दौरा कर डीजीपी ने पुलिस तैयारियों का जायज़ा भी लिया और जवानों की हौसलाफ़जाई की।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment