Mock Drill in Punjab: कल बुधवार देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। इसे लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद लिस्ट जारी की गई है। जिसमे पंजाब में कुल 17 जिलों को लिस्ट-आउट किया गया है.
जारी लिस्ट के अनुसार ये मॉक ड्रिल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एसएएस नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में होगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाएगा और हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाएंगे।
इस मॉक ड्रिल में पुलिस, SDRF समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसीलिए यह अभ्यास किया जा रहा है।