क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए विजीलेंस चीफ सुरिन्द्रपाल सिंह परमार को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही एक एआईजी और एक एसएसपी को भी निलंबित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले की जांच में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई है। आरोप है कि ये वरिष्ठ अधिकारी जांच को प्रभावित कर रहे थे और निष्पक्षता में बाधा डाल रहे थे। मामले में ठोस सबूत मिलने के बाद सीएम ने तुरंत एक्शन लिया।

Posted inPunjab