क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के फरीदकोट जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। कोटकपूरा रोड पर एक ट्रक और प्राइवेट बस के बीच हुई टक्कर के बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए नाले में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर विनीत कुमार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। फिलहाल, हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।