लुधियाना में दर्दनाक हादसा, घर में बने स्टूडियो में लगी आग, दम घुटने से युवती और कुत्ते की मौत, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
girl and dog died due to suffocation

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां हरगोबिंदर नगर में सुबह 4 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर की पीवीसी में भीषण आग लग गई। इस दौरान म्यूजिक स्टूडियो के अंदर सो रही युवती और कुत्ते की धुआं से दम घुटने से मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर शीना के रूप में हुई है।

वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। जहां पर आज पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मृतिका  के पिता कंवलजीत सिंह ने बताया कि घर में ग्राउंड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिसके कारण पहली मंजिल पर म्यूजिक स्टूडियो में बेटी और कुत्ता रात को सो गए। जबकि वह और उनका बेटा राजन ग्राउंड फ्लोर पर भी सो गए। लेकिन आज सुबह जब उनकी पत्नी चाय बना रही थी तो अचानक से स्टूडियो में धमाका हुआ। जिसके बाद वह तुरंत ऊपर पहुंचे तो देखा कि स्टूडियों में आग लगी थी।

मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से बाल्टियों से आग पर पानी डाला और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। हालांकि तब तक बेटी और कुत्ते की मौत हो चुकी थी। वहीं, स्टूडियो का सारा सामान जलकर राख हो गया था। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment