क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोगा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाला और दविंदर बंबीहा गैंग के लिए काम कर रहे गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ मनु को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच फायरिंग भी हुई। पुलिस ने मलकीत सिंह से .32 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मलकीत सिंह विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल के संपर्क में था और दविंदर बंबीहा गिरोह के लिए काम कर रहा था। पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।