क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला गांव में गुरुवार देर रात एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया। हादसे में 4 वर्करों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे से अब तक 33 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को बठिंडा एम्स भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करीब 40 लोग काम करते थे और वहीं रहते भी थे। वर्कर अरुण ने बताया कि धमाका रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब वे लोग सो रहे थे। धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।
मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने बताया कि फैक्ट्री को प्रशासन से कोई अनुमति नहीं मिली थी। SSP अखिल चौधरी के अनुसार, फैक्ट्री में दो हिस्सों में काम हो रहा था—एक में पटाखे बनाए जा रहे थे और दूसरे में उनकी पैकिंग हो रही थी। रात को पटाखों में आग लगने से धमाका हुआ, जिससे हादसा हुआ।