क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : चंडीगढ़ से सटे डेराबस्सी इलाके में पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी और हत्या के मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लग गई। घायल सुमित को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सुमित 18 मई को हनुमानगढ़ (राजस्थान) में हुए एक 35 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के समय सुमित अपने साथी सौरभ जिंदल के साथ डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड स्थित एक पीजी में छिपा हुआ था। पुलिस की दबिश के दौरान जब दरवाजा खोलने को कहा गया, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें सुमित घायल हुआ।
पुलिस ने मौके से 32 बोर का पिस्टल और चार रौंद बरामद किए हैं। साथ ही लॉरेंस गैंग से जुड़े एक और युवक पंकज मलिक को भी राउंडअप किया गया है। बताया जा रहा है कि सुमित पिछले 15 दिनों से पीजी में छिपा हुआ था।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि सुमित पंजाब में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस फिलहाल सुमित से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि वह किन-किन गैंगस्टरों से संपर्क में था और पंजाब में किस वारदात की तैयारी कर रहा था।