क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर भी 800 ट्रैक्टर ट्रालियां मौजूद हैं। किसान हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस लगातार उन पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।
दोनों बॉर्डर पर आज सुबह किसानों और पुलिस के बीच टकराव भी हो चुका है। वहीं आंसू गैस के प्रभाव से बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे पहने। साउंड कैनन से निपटने के लिए किसान स्पेशल इयर बड्स लेकर आए हैं।
इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत का न्योता भेजा। शंभू बॉर्डर पर किसान मीटिंग में केंद्र के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले 4 बार बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला है। किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है।